
Fairphone 4
नई दिल्ली। नीदरलैंड की स्मार्टफोन कंपनी फेयरफोन (Fairphone) ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Fairphone 4 है। फेयरफोन कंपनी के अनुसार नया Fairphone 4 कंपनी का अब तक का सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन है।
पांच साल की वारंटी
कई बेहतरीन फीचर्स के साथ Fairphone 4 पर कंपनी की तरफ से पांच साल की वारंटी दी जा रही है।
Fairphone 4 के फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है फेयरफोन (Fairphone) के इस नए स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर।
कीमत और सेल
Fairphone 4 के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 579 यूरो (49,773 रुपये) और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 649 यूरो (55,790 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को फेयरफोन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और इसकी शिपमेंट 25 अक्टूबर से शुरू होगी।
Published on:
02 Oct 2021 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
