13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fairphone 4: पांच साल की वारंटी के साथ लॉन्च हुआ फेयरफोन का नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Fairphone 4: फेयरफोन कंपनी का नया स्मार्टफोन Fairphone 4 लॉन्च हो गया है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन पर पांच साल की वारंटी दी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_2021-10-02_imgonline-com-fairphone4ua-resize-.png

Fairphone 4

नई दिल्ली। नीदरलैंड की स्मार्टफोन कंपनी फेयरफोन (Fairphone) ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Fairphone 4 है। फेयरफोन कंपनी के अनुसार नया Fairphone 4 कंपनी का अब तक का सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन है।

पांच साल की वारंटी

कई बेहतरीन फीचर्स के साथ Fairphone 4 पर कंपनी की तरफ से पांच साल की वारंटी दी जा रही है।

Fairphone 4 के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है फेयरफोन (Fairphone) के इस नए स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर।

कीमत और सेल

Fairphone 4 के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 579 यूरो (49,773 रुपये) और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 649 यूरो (55,790 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को फेयरफोन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और इसकी शिपमेंट 25 अक्टूबर से शुरू होगी।