रिलायंस जियो अब जल्द ही अपनी पांच धमाकेदार सर्विस लॉन्च करने जा रही है। इनके कंपनी बाजार में एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार है। इनमें फाइबर टू होम (FTTH), जियो टीवी के लिए सेट टॉप बॉक्स, जियो मीडिया शेयर ऐप, जियो स्मार्ट होम तथा पब्लिक वाईफाई शामिल हैं।