15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आधार कार्ड से जिओ सिम वालों पर गिरेगी गाज, बचने के लिए करें ये उपाय

आधार कार्ड देकर जिओ सिम लेने वालों के नंबर बंद हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 17, 2016

Reliance Jio sim

Reliance Jio sim

नई दिल्ली। फ्री इंटरनेट से लेकर वॉयस, वीडियो और एसएमएस जैसी सर्विस देने वाला रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक को बंद होने जा रहा है। फिलहाल देश में लोग जिओ 4जी सिम लेकर इसका यूज कर रहे हैं। लेकिन रिलायंस जियो सिम यूज करने वालों के लिए अब बेहद जरूरी खबर हैं। खासकर उनके लिए जिन्होंने अपना आधार कार्ड देकर यह सिम ली है और फिंगरप्रिंट स्कैन वेरिफिकेशन नहीं कराया। इसके अलावा अगर आपने किसी दूसरे राज्य के पहचान पत्र के जरिए किसी और राज्य में सिम ली है अब आपके लिए मुश्किल हो सकती है। क्योंकि खबर है कि ऐसे यूजर्स के नंबर जल्द ही बंद कर दिए जाएंगे।

जरूरी है फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन
यह भी रिपोर्ट है कि अगर आपने फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन नहीं कराया तो भी आपको मुश्किल हो सकती है। क्योंकि शुरुआत में ज्यादातर लोगों ने रिलायंस जियो की सिम सिर्फ आधार कार्ड और फोटो देकर ली है। हालांकि अब लोगों को अपने नजदीकी रिलायंस डिजिटस स्टोर या कंपनी के आधाकिरक स्टोर पर जा कर फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में कई यूजर्स को रिलायंस जियो की तरफ से ऐसे मैसेज मिलने शुरू हो गए हैं। इन मैसेजेज में ग्राहकों से वेरिफिकेशन कराने और पहचान देने को कहा गया है। इस मैसेज में यह भी लिखा है कि अगर ऐसा न किया गया तो नंबर बंद कर दिया जाएगा।

निश्चित समय में कराएं वेफिकेशन
कंपन की ओर से कहा जा रहा है कि जिन यूजर्स ने वेरिफिकेशन नहीं कराया है उनका नंबर बंद कर दिया जाएगा। नंबर बंद होने का मतलब आप अनलिमिटेड फ्री 4G और फ्री वॉयस कॉलिंग वाला वेलकम ऑफर्स यूज नहीं कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए लोगों को मैसेज के जरिए समय सीमा भी दी जा रही है।

वेरिफिकेशन के लिए यहां जाएं
रिलायंस जियो के मुताबिक जिन ग्राहकों ने बाहर के आधार कार्ड से E-KYC के जरिए सिम ली है उन्हें सिम बंद होने का मैसेज भेजा जा रहा है। ऐसे यूजर्स को रिलायंस जियो की सर्विस के लिए ऐक्टिवेशन कोड के साथ रिलायंस डिजिटल जाना होगा और अपनी पहचान पेश करनी होगी।

जल्द आ रही जिओ की पांच नई सर्विस
रिलायंस जियो अब जल्द ही अपनी पांच धमाकेदार सर्विस लॉन्च करने जा रही है। इनके कंपनी बाजार में एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार है। इनमें फाइबर टू होम (FTTH), जियो टीवी के लिए सेट टॉप बॉक्स, जियो मीडिया शेयर ऐप, जियो स्मार्ट होम तथा पब्लिक वाईफाई शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

image