
Flipkart Sale का आज आखिरी दिन, Google Pixel 2 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ऐसे करें बुक
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart के Big Freedom Sale का आज आखिरी दिन है। कंपनी के इस सेल की शुरुआत 10 अगस्त से की गई है जिसमें कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इस सेल के दौरान Google Pixel 2 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 49,999 रुपये है जिसे ग्राहक सेल के दौरान सिर्फ 23,950 रुपये में खरीद सकते हैं।
Google Pixel 2 ऑफर
49,999 रुपये वाले Google Pixel 2 को ग्राहक सेल के तहत महज 23,950 रुपये में ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर 15,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक एचडीएफसी कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 8,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही Pixel 2 के 128 जीबी वेरिएंट पर भी एचडीएफसी कार्ड होल्डर्स को 8,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है जिसकी वास्तविक कीमत 53,999 रुपये है।
Google Pixel 2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका रेज्योलूशन (1080-1920) पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। एक 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ। दोनों में 4 जीबी की रैम दी जा रही है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में 12.2 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। वहीं, इस डिवाइस में जल्द ही 9 पाई का अपग्रेड भी मिलेेगा। पावर के लिए 2700 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
Published on:
12 Aug 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
