
Jio TV को धूल चटा देगा ये ऐप, 20 रुपये में दिखा रहा 100HD चैनल्स
नई दिल्ली: Reliance Jioके टेलीकॉम मार्केट में आ जाने के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों में डाटा वार शुरू हो गया है। यही वजह है कि बेहद कम कीमत में डाटा प्लान लॉन्च कर रही है ताकि यूजर्स ऑनलाइन अनलिमिटेड वीडियो देख सकें और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें। कम कीमत में बेहतरीन प्लान मिलने से इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी बढ़ी है। आज के समय में ज्यादातर लोग टीवी इंटरनेट पर देखना पसंद करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए जियो ने जियो टीवी ऐप लॉन्च किया जहां लोग एचडी टीवी का आनंद लेते हैं और उसके लिए उन्हें ज्यादा रकम भी नहीं देनी पड़ती है, लेकिन क्या आपको पता है कि जियो के अलावा भी एक ऐसा ऐप है जो 20 रुपये में पूरे महीने 100 से ज्यादा एचडी चैनल आपको दिखाती है।
जी हां आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको सालभर की सेवा लेने के लिए सिर्फ 170 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यानी हर महीने के सिर्फ 20 रुपये आपको देने पड़ेंगे। इस ऐप का नाम है डिट्टो टीवी ऐप। इसकी वेबसाइट भी काफी किफायती है, जहां आप फ्री में एचडी चैनल का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा और टीवी न होने की टेंशन से भी फ्री हो जाएंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में खबर आयी है कि Reliance Jio ग्राहकों को अब Jio TV और Jio Cinema जैसे ऐप्स पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके लिए कंपनी Freemium मॉडल लाने पर विचार कर रही है। फ्रीमियम मॉडल में जियो ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को शुल्क चुकाना पड़ेगा। बता दें कि साल 2016 में जियो ने फ्री डाटा और वॉइस कॉल देने का ऐलान किया था। साथ ही कंपनी ने जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो मैगजीन जैसे कई ऐप्स भी पेश थे, जिसे यूजर्स को फ्री में एंटरटेन्मेंट मिलता था।
Published on:
05 Oct 2018 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
