15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Freedom 251 के ग्राहकों के पैसे Ringing Bells ने वापस लौटाए

Freedom 251 बुक करने वाले 30 हजार ग्राहकों से लिए पैसे Ringing Bells ने वापस लौटा दिए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 27, 2016

Ringing Bell Freedom 251

Ringing Bell Freedom 251

नई दिल्ली। Freedom 251 बुक करने वालो 30 हजार ग्राहकों से लिए पैसे Ringing Bells कंपनी ने वापस लौटा दिए हैं। गौरतलब है कि फ्रीडम 251 मोबाइल फोन के लिए Advance Booking के नाम पर कंपनी ने प्रत्येक ग्राहक से 251 रूपए ले लिए थे। लेकिन अब कंपनी ने 30 हजार ग्राहकों को उनके पैसे वापस लौटा देने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि अब वह पैसे तभी लेगी, जब फोन डिलिवर करेगी।

रिंगिंग बेल्स एमडी ने की घोषणा
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंपनी के MD ने बताया कि ग्राहकों को उनका पैसा लौटा दिया गया है। गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से लेकर अब तक कई तरह के सवाल उठ चुके हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि कंपनी इतने कम दाम में कैसे स्मार्टफोन बेच रही है।



फोन बनाने का खर्चा 2000 रूपए
फ्रीडम 251 मोबाइल फोन के बारे में खुद रिंगिंग कंपनी ने माना है कि इसे बनाने का खर्च 2000 रूपए के करीब है। फिर इसे कम दाम में बेचने को लेकर वह जो थिअरी पेश कर रही है, वह भी एक्सपर्ट्स को हजम नहीं हो रही है। इस पर टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने भी कहा है कि वह कंपनी पर नजर रख रही है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी भी कंपनी के खातों की जांच कर रहा है।


लगा फर्जीवाड़े का आरोप
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन बनाने वाली रिंगिंग बेल्स पर एक बीपीओ कंपनी ने भी पैसे न चुकाने और फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मीडिया को किसी और कंपनी का स्मार्टफोन दिखाने को लेकर भी कंपनी पर सवाल उठे थे। इसके अलावा मॅन्युफॅक्चरिंग और पेमेंट को लेकर गोलमोल बातें करने के लिए भी कंपनी घिरती जा रही है।

ये भी पढ़ें

image