नई दिल्ली। Freedom 251 बुक करने वालो 30 हजार ग्राहकों से लिए पैसे Ringing Bells कंपनी ने वापस लौटा दिए हैं। गौरतलब है कि फ्रीडम 251 मोबाइल फोन के लिए Advance Booking के नाम पर कंपनी ने प्रत्येक ग्राहक से 251 रूपए ले लिए थे। लेकिन अब कंपनी ने 30 हजार ग्राहकों को उनके पैसे वापस लौटा देने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि अब वह पैसे तभी लेगी, जब फोन डिलिवर करेगी।