16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Freedom 251 Mobile में नहीं धोखा, Ringing Bells ने किया दावा

Freedom 251 Mobile फोन के अलावा अब SIM Card लाने वाली रिंगिंग बेल्स ने किया सच्चा दावा

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 19, 2016

Ringing Bells CEO mohit goel

Ringing Bells CEO mohit goel

नई दिल्ली। Freedom 251Mobile फोन यानि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Ringing Bells के मुताबिक आपके लिए फायदे का ही सौदा साबित होगा। कंपनी के मुताबिक यह फोन लेने ग्राहकों को इसकी पूरी और समय पर डिलीवरी की जाएगी। यह दावा कंपनी के CEOमोहित गोयल ने करते हुए कहा कि कंपनी बिल्कुल सही कर रही है और अपना वादा निभाएगी।


फ्रीडम 251 की कीमत पर शंशय
Freedom 251 की कीमत को लेकर लोगों में आंशका थी की कंपनी 250 रूपए लेकर पैसा इकट्ठा कर भाग जाएगी। इसके अलावा कई मोबाइल फोन निर्माताओं से लेकर नेताओं तक ने रिंगिंग बेल्स के इस सबसे सस्ते स्मार्टफोन पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब कंपनी ने सबको संतुष्ट करते हुए प्रत्येक सवाल का जवाब दिया और अपना वादा पूरा करने के लिए कहा है।

फ्रीडम 251 बुकिंग्स ख्प्रोसेस
Freedom 251 Booking को लेकर भी वेबसाइट क्रैश होने पर लोगों में गुस्सा था, इसके अलावा व्हाट्सएप जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग एप से लेकर ट्विटर पर भी कंपनी की आलोचना करते हुए ऑनलाइन चुटकियां ली गई। लेकिन अंतत: कंपनी अपने संतुष्टीपूर्वक जवाब देकर एकबार फिर से लोगों का विश्वास बनाए रखा।


फ्रीडम 251 के रजिस्ट्रेशन 1 करोड़
रिंगिग बेल्स की बुकिंग्स शुरू होने से लेकर अब तक इसके लिए 1 करोड़ यूनिट्स के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। ऐसे में कई लोगों ने यह सवाल उठाया कि कंपनी इतने सारे फोन 30 जून तक कैसे यानी चार महीनों में कैसे डिलीवर करेगी। हालांकि कंपनी ने इसका भी अच्छे तरीके से जवाब दिया है।

कंपनी ऐसे करेगी सप्लाई
रिंगिंग बेल्स के सीईओ ने कहा कि कंपनी जल्द ही नोएडा और उत्तराखंड में दो फैक्ट्रियां लगाएगी जहां पर लाखों की संख्या में हैंडसेट्स बनाए जाएंगे और ग्राहकों को इनकी डिलीवरी टाइम की जाएगी। इसके अलावा कंपनी जल्द ही रिंगिंग बेल्स SIM Card भी ला सकती है।

Freedom 251 Registration करने के लिए यहां जाएं-
www.freedom251.com

ये भी पढ़ें

image