
पिछले काफी समय चर्चा चल रही है कि साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी सैमसंग अपने Galaxy A8 के नए वर्जन पर काम कर रही है। लेकिन अब यह साफ हो चुका और कि कंपनी Galaxy A8 (2018) नाम से इस फोन को लेकर आने वाली है। इस स्मार्टफोन के बारे में कई लीक और जानकारियां सामने आ रही है जिससे यह पता चलता है कि कंपनी इसको काफी सारे नए फीचर्स और यूनीक डिजाइन के साथ ला रही है। हाल ही में सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन को ऑनलाइन देखा गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A8 (2018) के फ्रंट पैनल में थीन बेजल डिसप्ले दिखाई दे रहा है। यह आने वाली A सीरीज फोन के पैनल की तरह ही है। हालांकि इस नए हैंडसेट में कर्व्ड पैनल नहीं दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के टॉप पर दो सर्कुलर कटआउट दिए गए हैं। इस वजह से माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है और यह सेल्फी आधारित कैमरा स्मार्टफोन होगा। माना जा रहा है कि इस नए सैमसंग स्मार्टफोन में होम बटन नहीं दिया जाएगा। लेकिन इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
इस रिपोर्ट में सैमसंग Galaxy A8 (2018) स्मार्टफोन की लीक इमेज शेयर की गई है। इस लीक इमेज को देखकर माना जा रहा है कि Galaxy A (2018) सीरीज में इनफिनिटी डिसप्ले के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेशियो हो सकता है। इसके अलावा इसमें बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इमेज देख कर माना जा सकता है कि इस हैंडसेट में बेजल लेस डिजाइन हो सकती है। हालांकि इसमें पीछे की तरफ सिंगल कैमरा होगा। माना जा रहा है कि इसमें हाल के मॉडल की तरह ही ग्लास और मेटल डिजाइन का यूज किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Bixby बटन भी दिया जा सकता है।
Published on:
28 Nov 2017 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
