23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL पर ऐसे पाएं 10% का डिस्काउंट, 15 मई को होगा बिक्री के लिए उपलब्ध

15 मई को Flipkart पर Pixel 3a और Pixel 3a XL होगा बिक्री के लिए उपलब्ध HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट

2 min read
Google source verification
mobile

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL पर ऐसे पाएं 10% का डिस्काउंट, 15 मई को होगा बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली:google ने इसी हफ्ते Pixel 3a और pixel 3a XL को I/0 2019 के पहले दिन लॉन्च किया था। इस बार के पिक्सल स्मार्टफोन्स की ख़ास बात यह है कि इसकी कीमत पिछले हैंडसेट्स के मुकाबले कम रखी गई है। इन दोनों की स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर 15 मई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन इसकी प्री-बुकिंग पहले से ही शुरु हो चुकी है। इन स्मार्टफोन्स की खरीदारी के दौरान ग्राहक अगर एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट की माने तो स्मार्टफोन्स पर कई और ऑफर्स भी पेश किए जाएंगे।

google pixel 3a और Pixel3a XL स्पेसिफिकेशंस

दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Pixel 3a में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जबकि Pixel3a XL में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों ही फोन के स्क्रीन पर Dragon Trail ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा गूगल के दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 670 SoC प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते है जो ओएस और सिक्योरिटी अपडेट की तीन साल की गारंटी के साथ आते हैं।

Google Pixel 3a और Pixel3a XL कैमरा और कीमत

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 12.2 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल Sony IMX363 सेंसर दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Pixel 3a में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है और XL में 3700 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी। दोनों ही फोन की बैटरी 18W फार्स्ट चार्जर को सपोर्ट करते हैं। भारत में फोन का डुअल सिम वर्जन उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन Airtel और Jio के ई-सिम को सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इनमें Pixel 3a को भारत में 39,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Pixel3a XL को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।