12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nokia 7.1 खरीदने का बेहतरीन मौका, मिल रहा 2000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट

अगर नए साल पर Nokia 7.1 खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ आपके लिए कंपनी ने शानदार ऑफर्स पेश किए हैं, जहां आपको 19,999 रुपये वाले स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।

2 min read
Google source verification
nokia

Nokia 7.1 खरीदने का बेहतरीन मौका, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

नई दिल्ली: अगर नए साल पर Nokia 7.1 खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ आपके लिए कंपनी ने शानदार ऑफर्स पेश किए हैं, जहां आपको 19,999 रुपये वाले स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इस हैंडसेट को ग्राहक ऑफलाइन रिटेलर्स, नोकिया के ऑफिशियल वेबसाइट समेत अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स से भी खरीद सकते हैं।

ऑफर्स की बात करें तो Flipkart इस फोन को 19,450 रुपये में बेच रहा है। साथ ही अगर फोन का भुगतान SBI क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 1500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर के बाद 17,950 रुपये में फोन को खरीद सकते हैं। SBI बैंक की तरफ से यह ऑफर 29 दिसंबर तक ही वैलिड है।

इसके अलावा Nokia 7.1 को Tata CLiQ से 18788 रुपये में खरीद सकते हैं। यहां किसी भी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करके 5 फीसदी का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद इस हैंडसेट की कीमत 17,849 रुपये हो जाएगी। Tata CLiQ पर यह ऑफर 28 दिसंबर यानी कल तक ही मिलेगा।

Nokia 7.1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है फोन को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। Nokia 7.1 ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट पर चलता है और यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।

फोटॉग्रफी के लिए Nokia 7.1 में दो रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 3060mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्गिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने एक घंटे में फुल चार्ज होने का दावा किया है।