scriptकाफी सस्ते में मिल रहे हैं Samsung के ये 3 दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और ऑफर | Get discount on Samsung Galaxy A7, Galaxy A9 and Galaxy note 9 | Patrika News

काफी सस्ते में मिल रहे हैं Samsung के ये 3 दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और ऑफर

locationनई दिल्लीPublished: Feb 25, 2019 04:02:53 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

सैमसंग के कुछ ऐसे दमदार स्मार्टफोन हैं, जिनकी कीमत में भारी कटौती की गई है। इनमें Samsung Galaxy A7, Samsung Galaxy A9 और Samsung Galaxy Note 9 शामिल हैं।

samsung

काफी सस्ते में मिल रहे हैं Samsung के ये 3 दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और ऑफर

नई दिल्ली: Samsung ने इसी महीने अपने 5 प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। वहीं, मार्केट में पहले से मौजूद सैमसंग के कुछ ऐसे दमदार स्मार्टफोन हैं, जिनकी कीमत में भारी कटौती की गई है। इनमें Samsung Galaxy A7, Samsung Galaxy A9 और SAMSUNG GALAXY NOTE 9 शामिल हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की नई कीमत और फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy A7 नई कीमत और फीचर्स

Galaxy A7 की कीमत 25,600 रुपये है। लेकिन ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से फोन को मात्र 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। हैंडसेट में 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy A9 नई कीमत और फीचर्स

Galaxy A9 की कीमत में 5,000 रुपये कि कटौती की गई है, जिसके बाद इस फोन को 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Galaxy A9 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसमें चार कैमरे दिए जा रहे हैं, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर से लैस 10 मेगापिक्सल तीसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और चौथा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Note 9 नई कीमत और फीचर्स

मार्केट में मौजूद सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में 9,400 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक इस हैंडसेट को अब 58,500 रुपये में खरीद सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में 6.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो