
अमिताभ बच्चन और धोनी जैसे सेलिब्रिटी इस साइट से करते हैं शॉपिंग, आपने चेक किया क्या
नई दिल्ली: अगर कुछ भी खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाइए, क्योंकि Flipkart पर The Big Billion Days सेल शुरू हो रहा है, जो 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। तो वहीं Amazon पर Great Indian Festival महासेल का आयोजन किया गया है, जो 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस सेल के लिए Flipkart ने HDFC बैंंक से और Amazon ने SBI बैंक के साथ साझेदारी की है। Flipkart के सेल का विज्ञापन इस बार अमिताभ बच्चन, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे बड़े सेलिब्रिटी कर रहे हैं और लोगों को सेल के दौरान प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए मनाते नजर आ रहे हैं।
Flipkart Sale
फ्लिपकार्ट की यह सेल काफी खास होने वाली है। क्योंकि इसमें ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI और डेबिट कार्ड EMI जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। वहीं HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स कई ऑफर भी मिल रहा है। कंपनी ने बताया कि होम फर्नीचर, अप्लायंसेज, खिलौनों, किताबों, ब्यूटी और स्मार्ट डिवाइसेस पर 10 अक्टूबर से सेल शुरु होगी। इसके बाद 11 अक्टूबर से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों पर सेल लगेगी और 12-14 अक्टूबर को सभी प्रोडक्ट्स पर सेल का आयोजन किया जाएगा।
सेल में Honor 9i को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा यानी इसपर 2,000 रुपये की छूट दी गयी है। कंपनी के फ्लैगशिप हैंडसेट Honor 10 पर 8000 रुपये की छूट दी जा रही है यानी इसे 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग कीमत 32,999 रुपये है। इसके अलावा ग्राहक सेल में एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
Amazon Sale
अमेजन महासेल में भी ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई, डेबिट कार्ड ईएमआई और ऐमजॉन पे से पेमेंट करने पर भी डिस्काउंट जैसे कई बेहतरीन ऑफर्स दिए गए हैं। इस दौरान स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन के सामान, फैशन, टीवी समेंत होम अप्लायंसेज पर खास डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं प्राइम मेंबर्स को Amazon से खरीदारी करने पर 2400 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। वही हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी के MI TV PRO (32 इंच) की पहली सेल 9 अक्टूबर रात 9 बजे होगी। वहीं सेल के दौरान गैलेक्सी नोट 8 को कम कीमत में बेचा जा सकता है।
Published on:
04 Oct 2018 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
