
मात्र 990 रुपये में Samsung Galaxy On 6 खरीदने का मौका, जानें कैसे
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर चल रहे दिवाली सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी की यह सेल 1 नवंबर यानी आज से लेकर 5 नवंबर तक चलेगी। प्लैटफॉर्म पर सबसे टॉप पर Samsung Galaxy On 6 को ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। इस सेल के दौरान ग्राहक हैंडसेट को मात्र 990 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy On 6 ऑफर्स
इस सेल में Samsung Galaxy On 6 को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक हैंडसेट को 1,333 रुपये शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। बॉयबैक वैल्यू के तहत 70 % छूट का फायदा भी उठा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,000 रुपये की छूट दी जा रही है। मतलब ग्राहकों को यह हैंडसेट 990 रुपये का पड़ेगा।
Samsung Galaxy On 6 स्पेसिफिकेशंस
इसी साल जुलाई में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में 5.6 इंच का एचडी प्सल सुपरएमोलेेड इनफिनिटी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 1.6 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर के साथ आता है। एंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले इस फोन में सैमसंग के अपने एक्सीनॉस सीरीज़ प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy On 6 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
01 Nov 2018 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
