19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gionee ने किया धमाका! एकसाथ लॉन्च किए 6 नए स्मार्टफोन

Gionee ने फुल व्यू डिस्पले वाले स्मार्टफोन्स किए हैं लॉन्च

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 28, 2017

Gionee Mobiles

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिओ ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करते हुए एकसाथ 6 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन सभी हैंडसेट्स को फुलव्यू डिस्प्ले के साथ उतारा है। इसके अलावा कंपनी ने अपने सातवें नए स्मार्टफोन के बारे में भी घोषणा की है जो जिओनी एस11 है। इसको आने वाले कुछ महीनों के अंदर उतारा जाएगा। यहां हम आपको बता रहे हैं जिओनी के एकसाथ लॉन्च हुए इन सभी 6 स्मार्टफोन्स के बारे में...

जियोनी एस11एस
इसमें 6.01 इंच की फुलव्यू फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी बॉडी ग्लास और मेटल से बनी है। इसमें ऑप्टिकल नैनो कोटिंग के साथ एक शाइनी फिनिश और 3डी कर्व डिजाइन दिया गया है। इसमें आगे और पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप है। पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिकसल कैमरे हैं वहीं, आगे 20 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। यह फोन एमिगो 5.0 पर काम करता है। इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट, 4जी एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट आदि हैं। यह 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, मीडियाटेक हीलियो पी30 प्रोसेसर, 3600 एमएएच की बैटरी है। जिओनी एस11एस की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 32,250 रुपए) है।

जियोनी एस11
इसका डिजाइन भी एस11एस की तरह ही है और इसमें भी ड्यूल फ्रंट व रियर कैमरे (16 मेगापिक्सल+ मेगापिक्सल फ्रंट और 16 मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल रियर) हैं। इसमें 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, हीलियो पी23 प्रोसेसर, 3410 एमएएच बैटरी, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। इसको 1,799 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपए) की कीमत में उतारा गया है।


जिओनी एम7 प्लस
इस हैंडसेट में ड्यूल सिक्योरिटी इनक्रिप्शन चिप है जिसका यूज कॉन्टेक्ट, फोटोज और मैसेज इनक्रिप्ट करने के लिए किया जा सकता है। इसमें एक लाइव फिंगरप्रिंट आईडी स्कैनर भी है जो पैटर्न मैचिंग के अलावा यूजर के फिंगरप्रिंट को ब्लड सर्कुलेशन के हिसाब से भी पहचानता है। रीयर पर लेदर फिनिश वाले इस फोन का फ्रेम स्टेनलेस स्टील का बना है जो 21 कैरेट गोल्ड कोटिंग के साथ आता है। इसमें 6.43 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेंसर आगे है। इसकी कीमत कीमत 4,399 चीनी युआन (करीब 43,000 रुपए) रखी गई है।

जिओनी एफ6 (एस11 लाइट)
इसमें 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 2970 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 12,700 रुपए) रखी गई है।

जिओनी एफ205
इसमें 5.45 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल रियर व फ्रंट शूटर, 2 जीबी रैम, 16ब जीबीप स्टोरेज, मीडियाटेक 6739 चिपसेट और 2670 एमएएच बैटरी है। इसको 999 चीनी युआन (करीब 9,750 रुपए) की कीमत में उतारा है।

जिओनी एम7 मिनी
इसमें 5.5 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एक 4000 एमएएच बैटरी और 8 मेगापिक्सल फ्रंट व रियर कैमरे दिए गए हैं। इसकी कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 13,650 रुपए रखी गई) है।