9 अगस्त को Google Pixel 3 और Pixel 3 XL होगा लॉन्च, यहां होगी पहली सेल
नई दिल्ली: Google अपने नए स्मार्टफोन pixel 3 और pixel 3 xl को 9 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। साथ ही इन दिन ही इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। इस स्मार्टफोन को न्यू-यॉर्क में लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट को सबसे पहले Hong Kong के बेस्ड रिटेलर्स स्टोर पर सेल किया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो यहां इस फोन को HK$15,880 (लगभग 150,110 रुपए) में बेचा जाएगा। वहीं इन दोनों फोन के लॉन्चिंग से पहले इसके फीचर्स लीक हुए हैं।
यहां जानिए Pixel 3 और Pixel 3 XL के फीचर्स और कीमत
Pixel 3 और Pixel 3 XL को तीन कलर में लॉन्च किया जाएगा। इसमें ब्लैक, वाइट और मिंट कलर ऑप्शन है। रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 3 में 5.5 (1080x2160 पिक्सल) इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में स्नैपड्रैगन का पावरफुल 835 प्रोसेसर होगा। इसे 4GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में पावर के लिए 2,915 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन का पूरा वजन 148 ग्राम होगा। इस फोन को भी दो स्टोरेज वेरिएंट में बेचा जाएगा। जहां 64GB स्टोरेज वेरिएंट को $999 ( करीब 56,900 रुपये) में और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को $1,129 (लगभग 64,300 रुपये में) बेचा जाएगा।
वहीं Pixel 3 XL नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा भी हो सकता है। Pixel 3 XL में 6.3 (1440x2880 पिक्सल ) इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा और पावर के लिए 3,430 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन का पूरा वजन 184 ग्राम होगा। फोन के 64GB स्टोरेज की कीमत $1,129 (करीब 64,300 रुपये), 128GB स्टोरेज की कीमत $1,259 (लगभग 71,700 रुपये) होगी। इसमें 4GB रैम दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।
Published on:
08 Oct 2018 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
