आपको बता दें कि गूगल ने इसी तरह के हैकिंग चैलेंज इस साल सितंबर में आयोजन किया था। गूगल ने 'दी प्रोजेक्ट जीरो प्राइज' कांटेस्ट के तहत हैकिंग के लिए दो स्मार्टफोन नेक्सस 6P और नेक्सस 5X को पेश किया था। इस चैंलेज के मुताबिक हैकर को मल्टीपल फीचर्स वाले एंड्रायड डिवाइस में से उसके सारे कोड, फोन नंबर और ई-मेल हैक करने थे।