17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोप्रो हीरो6 एक्शन कैमरा की कीमत में हुई बेहद कम, देखिए इसकी खूबियां

गोप्रो हीरो6 एक्शन कैमरा की कीमत में 8000 रुपए तक की कटौती की गई है

1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 17, 2018

gopro hero 6 action camera

नई टेक्नोलॉजी वाला शानदार कैमरा लेने की चाहत रखने वालों के लिए यह सबसे शानदार मौका है। गोप्रो ने अपने पिछले साल लॉन्च हुए गोप्रो हीरो6 एक्शन कैमरे की कीमत में 8000 रुपए की कटौती कर दी है। इस कैमरे को पिछले साल 45,000 रुपए की कीमत में उतारा गया था। अब इस कटौती के बाद इस कैमरे की कीमत 37,000 रुपए तक हो चुकी है। गोप्रो का ये एक्शन कैमरा 4K वीडियोज को 60fps और 1080p वीडियोज को 240fps की क्षमता के साथ शूट करने में सक्षम है। इस कैमरे 2 इंच की टच डिस्प्ले है। यह कैमरा 33 फीट की वॉटरप्रूफ क्षमता वाला है।

gopro hero 6 action camera

इस एक्शन कैमरा में ग्रोप्रो का कस्टम डिजाइन किया गया GP1 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर डायनैमिक रेंज और लो-लाइट परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। इस एक्शन कैमरा में ऑडियो के लिए स्टीरियो ऑडियो रिकॉर्डिंग और एंडवास्ड विंड नॉयज रिडक्शन क्षमता दी गई है। इसकी ऑफलोड स्पीड 5GHz वाई-फाई के माध्यम से 3 गुना कहीं अधिक तेज है। इसके साथ RAW और HDR फोटो मोड शामिल हैं। इसमें एक्सेलरोमीटर, जिअरोस्कोप और GPS फंक्शैनेलिटी आदि भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image