
Honor 20 सीरीज के तीन स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी हॉनर ( Honor ) ने भारत में अपने Honor 20 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इनमें Honor 20, Honor 20 Pro और honor 20i स्मार्टफोन शामिल हैं। इनमें से Honor 20 औरHonor 20 Pro कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। जबकि Honor 20i कंपनी की बजट रेंज स्मार्टफोन है।
Honor 20 सीरीज स्मार्टफोन्स कीमत
Honor 20 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 20 Pro की कीमत 39,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। कंपनी के बजट रेंज स्मार्टफोन Honor 20i के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की साइट पर 18 जून से शुरू होगी।
Honor 20 स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.7 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर काम करता है और स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में Honor 20 के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल कैमरा और तीसरा व चौथा एफ/ 2.4 मैक्रो लैस 2+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी की लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर, 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट के साथ कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Honor 20 Pro स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है। Honor 20 Pro एंड्रॉयड पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1.0 पर चलता है और इसमें किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा सुपर वाइड एंगल के साथ 16 मेगापिक्सल, तीसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और चौथा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जो यूएचडी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Honor 20i स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है। ये हैंडसेट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर रन करता है और इसमें हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल, एफ/ 2.4 वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Published on:
11 Jun 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
