scriptHonor 20i कल से और Honor 20 को 25 जून से बिक्री के लिए कराया जाएगा उपलब्ध, जानें फीचर्स | Honor 20i goes on sale tomorrow and Honor 20 on 25 june | Patrika News

Honor 20i कल से और Honor 20 को 25 जून से बिक्री के लिए कराया जाएगा उपलब्ध, जानें फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jun 17, 2019 04:36:47 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Honor 20 को चीन में शानदार रिस्पॉन्स मिले हैं
महज 14 दिनों में ही Honor 20 के 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गए
Honor 20i कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है

 

honor

Honor 20i कल से और Honor 20 को 25 जून से बिक्री के लिए कराया जाएगा उपलब्ध, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: Huawei की सब ब्रांड कंपनी Honor ने पिछले हफ्ते ही भारत में Honor 20 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में honor 20i , Honor 20 और Honor 20 Pro शामिल हैं। इनमें से Honor 20 और Honor 20i स्मार्टफोन को सबसे पहले बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें Honor 20 को चीन में शानदार रिस्पॉन्स भी मिला है और महज 14 दिनों में ही इसके 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

Honor 20 और Honor 20i कीमत

Honor 20i को 18 जून यानी कल से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को Midnight Black, Phantom Blue और Phantom Red कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ Honor 20 को भी फ्लिपकार्ट पर 25 जून से सेल के लिए लिस्ट किया जाएगा। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को ग्राहक 32,999 रुपये की खर्च में खरीद सकते हैं।

Honor 20i स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्मार्टफोन में 6.21 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90% से ज्यादा है। फोन में Kirin 710 chipset दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट ( AI ) बेस्ड ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 24 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को 3400 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी।

Honor 20 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.7 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर काम करता है और स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल कैमरा और तीसरा व चौथा एफ/ 2.4 मैक्रो लैस 2+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी की लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर, 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट के साथ कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो