
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हॉनर ने कल यानी बुधवार को अपने दो नए हैंडसेट Honor 20s और Honor Play 3 लॉन्च कर दिया है। फिलहाल फोन को भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। हॉनर 20एस के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 22,000 रुपये) रखी गयी है। हॉनर प्ले 3 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपये) , 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएं और 6 रैम व 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपये) रखी गयी है।
Honor 20s specifications
हैंडसेट में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1.1 पर चलता है। पावर के लिए फोन में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी फीचर मौजूद है।
Honor Play 3 specifications
हैंडसेट में 6.39 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिकयूआई 2.1.1 पर रन करता है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Published on:
05 Sept 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
