scriptHonor 7A और 7C स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, यहां होगी एक्सक्लूसिव सेल | Honor 7A and 7C Launched in India | Patrika News

Honor 7A और 7C स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, यहां होगी एक्सक्लूसिव सेल

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2018 02:16:12 pm

Submitted by:

Vineeta Vashisth

दिल्ली में आज Honor 7A और 7C स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इस हैंडसेट की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से होगी।

honor

gadget

नई दिल्ली: Honor ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। नई दिल्ली में हुए इस लॉन्चिंग इवेंट में Honor के दो नए स्मार्टफोन Honor 7A और Honor 7C पेश किए गए। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि Honor के इन दोनों हैंडसेट की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से होगी।वहीं भारत में दोनों हैंडसेट की कीमत 10,000 रूपये से कम है।
Honor 7A की स्पेसिफिकेशन और कीमत-

भारत में Honor 7A का सिर्फ एक ही वेरिएंट को लॉन्च किया गया है।यह स्मार्टफोन आउट अॉफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में अॉक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 5.7 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले वाले इस हैंडसेट में यूजर्स को 2 जीबी और 3 जीबी रैम के विकल्प मिलेंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाना सम्भव होगा। पावर के लिए फोन 3000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। Honor 7A के 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़े: आम लोगों के लिए Oneplus 6 का बंपर ऑफर, ओपन सेल आज से शुरू

Honor 7A की 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 8,999 रूपये रखी गई है।
डुअल सिम स्पोर्ट करने वाले Honor 7C आउट अॉफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करता है। वहीं 2.5 डी कव्र्ड ग्लास के साथ 5.99 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। Honor 7C की स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए Honor 7C में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे का सेटअप मौजूद है। साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Honor 7C के कीमत की बात करें तो, 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट कि कीमत भारत में 9,999 रूपये और 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट कि कीमत 11,999 रूपये रखी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो