Honor 7C की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गयी है यानी ग्राहक 3जीबी रैम वेरिएंट को 9,499 और 4जीबी रैम वेरिएंट को 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 6 महीने का नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। फीचर की बात करें तो स्मार्टफोन में 5.99-इंच का डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18: 9 है। फोन में 3जीबी व 4जीबी रैम और 32जीबी व 64जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 13 व 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 8.0 एंड्रॉइड Oreo पर रन करता है।