17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor 7S आज से ओपेन सेल में उपलब्ध, Redmi 6 को मिलेगी टक्कर

Honor 7S को आज से ओपेन सेल में लगा दिया गया है। यूजर्स इस हैंडसेट को अगले तीन दिनों तक ओपेन सेल में खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
honor

Honor 7S आज से ओपेन सेल में उपलब्ध, Redmi 6 को मिलेगी टक्कर

नई दिल्ली: Honor 7S को आज से ओपेन सेल में लगा दिया गया है। यूजर्स इस हैंडसेट को अगले तीन दिनों तक ओपेन सेल में खरीद सकते हैं। यह सेल ग्राहकों के लिए आज से Flipkart और कंपनी की ऑनलाइन स्टोर HiHonor पर शुरू है। यह फोन 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं Flipkart पर Honor ने 18 से 21 सितंबर तक Day Sale का आयोजन किया है, जहां Honor 9N, Honor 9 lite, Honor 9i और Honor 10 जैसे स्मार्टफोन को सेल में लगाया गया है।

Honor 7S पर मिल रहा ऑफर्स

Honor 7S की भारत में कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। कंपनी इस हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसके तहत यूजर्स अपने पुराने डिवाइस पर करीब 1,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही फोन पर नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को हर महीने 778 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5% अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। रिलायंस जियो यूजर्स 2,200 रुपये का कैशबैक और 50GB एडिशनल डाटा पा सकते हैं।

Honor 7S फीचर्स

Honor 7S में 5.45 इंच का एचजी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्यूलेशन (720x1440 पिक्सल) है। इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, गोल्ड और ब्लू में लॉन्च किया है।

Honor 7S कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में PDAF और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और वहीं सेल्फी व वीडियो के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की फीचर्स के लिए फोन में 4 जी एलटीई, सिंगल बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम का हैडफोन जैक दिया गया है। हॉनर का यह स्मार्टफोन लेटेस्ट फेस अनलॉक फीचर के साथ है।