Honor 8C को भारत में 29 नवंबर को किया जाएगा। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर काम करेगा। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज में उतारा जाएगा। जरूरत पडने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Honor 8C के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया हैं। फोन का पूरा वजन 167.2 ग्राम।