
हुआवेई के उप ब्रांड हॉनर द्वारा फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया हॉनर 9 लाइट रिकॉर्ड छह मिनटों में बिक गया। कंपनी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। हुआवेई कंजयूमर बिजनेस समूह के सेल्स उपाध्यक्ष पी. संजीव ने कहा, भारी प्रतिस्पर्धा के बावजूद और पहली बिक्री तारीख के करीब एक महीने पहले ही उपकरण को ग्राहकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है।
उन्होंने कहा, यह प्रतिक्रिया दिखाती है ग्राहकों का विश्वास किफायती कीमतों पर अच्छे फीचर उपकरण मुहैया कराने वाले हॉनर में बना हुआ है। 5.65 इंच के हॉनर लाइट में आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरा है। साथ ही यह उपकरण ईएमयूआई 8.0 के साथ एंड्रायड 8.0 पर चलता है। क्वाड कैमरे वाला स्मार्टफोन 32 जीबी संस्करण में 10,999 और 64 जीबी संस्करण में 14,999 रुपए में उपलब्ध है।
दूसरी ओर टेक्नोलॉजी कंपनी Asus आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में अपने कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है। 27 फरवरी को Asus के लॉन्च इवेंट में ZenFone 5 सीरीज के लॉन्च की खबर सामने आई है। हाल ही में हुए एक नए लीक से ZenFone 5 Lite के लॉन्च की भी संभावना बताई गई है।ZenFone 5 Lite फोन एक इमेज और कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। देखा जा रहा है की इस फोन 4 कैमरे होंगे जिनमें दो कैमरे पीछे और दो कैमरे आगे की तरफ होंगे।
यह स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है। इसकी लीक इमेज से पता चलता है कि इस फोन के बैक साइड में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा जिसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। फ्रंट साइड में 2 कैमरा स्पीकर ग्रिल के दोनों तरफ मौजूद होंगे फ्रंट फेसिंग फ्लैश के साथ।
Asus ZenFone 5 Lite का मुख्य आकर्षण होगा इसका कैमरा ही होगा। खबर है की ZenFone 5 Lite 20MP के डुअल फ्रंट कैमरा और 16MP के डुअल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। ZenFone 5 Lite में FHD+ डिस्प्ले होगा जिसमें 18:9 एस्पेक्ट रेशियो को साथ 6 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा।
Published on:
13 Feb 2018 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
