script

Honor 9A आज एक बार फिर बिक्री के लिए दोपहर 2 बजे होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 20, 2020 11:36:57 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Honor 9A की आज दोपहर 2 बजे सेल
9,999 रुपये में खरीद सकेंगे फोन
कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली। Honor 9A स्मार्टफोन को आज दूसरी बार बिक्री के लिए दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा। इस फोन को 3GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। इसके अलावा फोन को 6 माह की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है। Honor 9A स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। फोन दो कलर ऑप्शन Midnight Black और Phantom Blue कलर ऑप्शन में आएगा।

Honor 9A स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए फोन में मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर दिया गया है और स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Motorola One Fusion+ की सेल, ग्राहकों को Youtube Music प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

Honor 9A का कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं।

गौरतलब है कि इस फोन के साथ कंपनी ने Honor 9S को भी लॉन्च किया था, जिसमें 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज शामिल है और इसकी कीमत 6,499 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है।

ट्रेंडिंग वीडियो