Honor 9N भारत में लॉन्च, Jio दे रहा 2200 रुपये का कैशबैक
Honor 9N को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।

नई दिल्ली: Honor 9N स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। फीचर की बात करें तो Honor 9N को अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसे 3GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज, 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। बता दें कि एसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
कीमत
इस फोन के 3GB रैम/32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए हैं और 4GB रैम 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। वहीं 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्राहक 31 जुलाई से फ्लिपकार्ट और अॉनर स्टोर से खरीद सकते हैं।
ऑफर
ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक, 100 जीबी एक्स्ट्रा 4G डाटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं 1,200 रुपए का Myntra वाउचर भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- MI A2 और A2 Lite आज होगा लॉन्च, इस कीमत में मिल रहे हैं दमदार फीचर्स
फीचर
इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ आईपीएस (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन के ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए एआई ब्यूटी फीचर्स के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Whatsapp ग्रुप एडमिन को फिर मिली बड़ी ताकत, अब नहीं कर सकेंगे फालतू मैसेज
गौरतलब है कि Honor 9i को 7 जून को लॉन्च किया गया था। इसे 4 GB रैम और 64 GB व 128 GB इंटरनल स्टोरेज में उतारा गया था। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है । फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा है, जिसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए ब्यूटी मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Mobile News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi