scriptHonor 9X और Honor 9X Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें फीचर्स | Honor 9X and Honor 9X Pro launched in china | Patrika News

Honor 9X और Honor 9X Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

Published: Jul 24, 2019 10:47:56 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

दोनों ही स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 4000mAh बैटरी से हैं लैस
Honor 9X डुअल रियर कैमरा और Honor 9X Pro ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आते हैं

huawei

नई दिल्ली: हॉनर ने अपने दो नए स्मार्टफोन Honor 9X और Honor 9X pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इन दोनों ही स्मार्टफोन में पहली बार पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनमें Honor 9X डुअल रियर कैमरा और Honor 9X Pro ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन बिना नॉच डिस्प्ले के साथ आते हैं। भारतीय मार्केट में इन दोनों स्मार्टफोन को कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

Honor 9X और Honor 9X Pro कीमत

चीन में Honor 9X को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन करीब (14,000 रुपये) है। फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 युआन करीब (16,000 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन करीब (19,000 रुपये) है। दूसरी तरफ Honor 9X Pro को दो वेरिएंट के साथ आता है। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन करीब 22,000 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेट वेरिएंट की कीमत 2,399 युआन करीब (24,000 रुपये) है। इनमें Honor 9X को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि Honor 9X Pro को 9 अगस्त को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Honor 9X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Honor 9X में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2340) पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉयड पाई पर आधारित MUI 9.1.1 पर काम करता है। इसमें किरिन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यूजर्स फोन के मौजूदा स्टोरेस को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का है और सकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Honor 9X Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Honor 9X Pro में भी Honor 9X की तरह ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। लेकिन यह ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। इसके स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो