
Honor Days Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
नई दिल्ली: Flipkart पर Honor Days Sale की शुरुआत हो चुकी है। कंपनी की यह सेल 26 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चलेगी। चार दिन तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक हॉनल के स्मार्टफोन्स पर मिल रहे डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इनमें Honor 9N, Honor 9 Lite और Honor 10 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं।
Honor 9N: इस स्मार्टफोन के 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सेल के दौरान 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 11,999 रुपये में मिल रहा है। ग्राहक इस ऑफर का फायदा केवल सफारी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट में ही उठा सकते हैं। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.84 इंच का डिस्प्ले नॉच दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Honor 9 Lite: इस हैंडसेट के 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 5.65 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन को 3000 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Honor 10: सेल के दौरान इस डिवाइस को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे कंपनी ने 35,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट फेंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक को डिस्काउंट के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसमें 5.84 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Published on:
26 Nov 2018 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
