
Honor Days Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, कल से उठा सकेंगे फायदा
नई दिल्ली:Honor एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए honor days sale की शुरुआत करने जा रहा है। कंपनी की यह सेल 13 दिसंबर यानी कल से शुरू होगी जो 16 दिसंबर तक चलेगी। चार दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक Honor 9N, Honor 9 Lite , Honor 9i और Honor 10 पर जबरदस्त छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल का फायदा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उठाया जा सकता है।
सेल में ग्राहक Honor 9N के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी के बजट स्मार्टफोन की बात करें तो Honor 7A और Honor 7S को 1,000 रुपये की छूट में खरीदा जा सकता है। साथ ही Honor 9i पर मिल रहे 3,000 रुपये डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।
कंपनी के इस सेल के दौरान Honor 9 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बात करें तो Honor 10 को हॉनर डेज सेल के तहत 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
मालूम हो हॉनर ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View 20 के कैमरे को हाल में ही जानकारी दी है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं, शाओमी ने भी यह जानकरी दी है कि वह जनवरी ऐसा हैंडसेट पेश करेगा जो 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ आएगा।
Published on:
12 Dec 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
