
Honor X30i
नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी हॉनर (Honor) पिछले कुछ सालों में अपने नए स्मार्टफोन्स समय-समय पर लॉन्च करके आगे बढ़ी है। आज हॉनर एशिया में एक उभरता हुआ स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है। हाल ही में हॉनर ने अपना नया 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Honor X30i है। यह हॉनर की X सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है।
Honor X30i के फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है हॉनर के इस नए स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर।
कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता
Honor X30i के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,399 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 16,300 रुपये 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,699 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 19,900 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,899 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 22,200 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 5 नवंबर से चीन में शुरू होगी पर यह चीन में अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
Published on:
30 Oct 2021 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
