27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Lockdown: कैसे Whatsapp और Online करें कर्फ्यू E-Pass के लिए अप्लाई

Lockdown: ग्रॉसरी, मेडिकल स्टोर, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलिकम्युनिकेशन सर्विसेज के लिए कर्फ्यू पास जारी Whatsapp और Online करें कर्फ्यू E-Pass के लिए अप्लाई

2 min read
Google source verification
How to Apply Curfew ePass Online and Whatsapp in Lockdown

Apply Curfew ePass Online and Whatsapp

नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के चलते लोग घर में वक्त बिता रहे हैं। इस बीच लोगों की सेवा के लिए ग्रॉसरी और मेडिकल स्टोर, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलिकम्युनिकेशन सर्विसेज खुली हुई हैं। इसके लिए सरकार की ओर से एक वैलिड कर्फ्यू पास जारी किया गया है, जिसका इस्तेमाल करके लोग अपने काम पर जा सकते हैं। इसके अलावा किसी इमरजेंसी काम के लिए भी कर्फ्यू पास लिया जा सकता है। इस पास के लिए व्हाट्सऐप या ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

दिल्ली सरकार की ओर से इस ई-पास के लिए एक वेबसाइट लॉन्च किया गया है, जहां से लोग ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया है। बता दें कि हर कोई ई-पास के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है। ये ई-पास सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन भरना होगा और जिसके बाद उस जिले के डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद ही ई-पास दिया जाएगा।

Whatsapp से कैसे करें E-Pass के लिए अप्लाई

E-Pass के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कुछ नंबर जारी किया गया, जिसे अपने लोकेशन के हिसाब से चुन सकते हैं। इसके बाद व्हाट्सऐप नंबर पर अपनी जानकारी देनी होगी, जैसे- नाम, एड्रेस, जरूरी सर्विसेज/काम की जानकारी, टाइम पीरियड, आईडी प्रूफ की कॉपी और वाहन नंबर की जानकारी लिखकर सेंड करना है।

Website से कैसे करें E-Pass के लिए अप्लाई

अगर वेबसाइट से ई-पास के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले ‘https://epass.jantasamvad.org/epass/init/’ पर जाएं और यहां अपनी भाषा चुने। इसके बाद ‘e-pass for travel during curfew’ का ऑप्शन चुनें और Submit पर क्लिक करें। इसके बाद कॉन्टैक्ट इन्फर्मेशन में अपनी जानकारी जैसे- आईडी प्रूफ, नाम, एड्रेस, सर्विस टाइप और टाइम पीरियड को एंटर करें। इसके बाद submit पर क्लिक करें और स्टेटस ट्रैक करने के लिए ePass ID को सेव कर लें।

COVID-19 के खिलाफ Apple और Google एक साथ, जानें क्या है Contact Tracing Technology

E-Pass Status Track करने का आसान तरीका

इसके लिए सबसे पहले ‘https://epass.jantasamvad.org/epass/init/’ पर जाएं और अपनी भाषा चुनें। इसके बाद ‘e-pass for travel during curfew’ ऑप्शन पर क्लिक करें और Submit बटन पर क्लिक करें। यहां Check status पर क्लिक करके 7 अंकों वाली ID डालकर एंटर करके एक बार फिर Check status पर क्लिक करें।