15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपका मोबाइल से आधार लिंक है या नहीं, ऐसे करें पता

31 मार्च 2018 के बाद आधार से लिंक नहीं होने पर मोबाइल नंबर पर सर्विस बंद हो जाएगी

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 18, 2017

mobile link to aadhar

मोबाइल यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है कि केंद्र सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की तारीख को बढ़ा दिया है। आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने की आखिरी तारीख को अब बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दिया है। इसलिए यदि आपन अभी तक अपना मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक नहीं कराया है तो इन करीब 100 दिनों के अंदर जरूर करवा लें। 31 मार्च 2018 के बाद आधार से लिंक नहीं होने वाले मोबाइल नंबर को टेलीकॉम कंपनियों द्वारा सर्विस बंद दी जाएगी। सरकार ने 12 अंकों के आधार नंबर कई अहम सर्विसेज में जोड़ना अनिवार्य कर दिया है उनमें मोबाइल सेवा भी प्रमुख है। इसके अलावा बैंक अकाउंट्स, पैन नंबर, म्यूचुअल फंड्स, PPF अकाउंट और इंश्योरेंस पॉलिसीज को भी आधार से लिंक करना जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में यदि आप इस असमंजस में हैं कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं तो यह आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर और मेल आईडी को वैरिफाई कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें...

— सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।

— इसके बाद आधार सर्विसेज पर जाकर, ई-मेल/मोबाइल नंबर वेरिफाई ऑप्शन पर क्लिक करें।

— इसके बाद आधार नंबर के साथ ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें।

— यहां पर चाही गई सभी डिटेल्स भरने करने के बाद गेट वन टाइम पासवर्ड पर क्लिक करें। इसके बाद आपके ई-मेल या मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

— इसके बाद आपका मोबाइल नंबर या मेल आईडी आधार से लिंक है तो आप अपने आप रिडायरेक्ट होकर वैरिफाइड पेज पर पहुंच जाएंगे। यदि आप इस पेज पर नहीं पहुंचते हैं तो समझ लें कि आपका मोबाइल नंबर और मेल आईडी आधार से लिंक नहीं है। यदि ऐसा नहीं हैं तो आप अपने नजदीकी मोबाइल रिटेल स्टोर पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करवाएं।