22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio Phone से फ्री चलेगा टीवी, इतने चैनल्स और वीडियो देखने के नहीं देने होंगे पैसे

Jio Phone को कैबल के जरिए टीवी से कनेक्ट कर प्रोग्राम्स और वीडियो देखे जा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 21, 2017

Jio Phone

Jio Phone

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ इंफोकॉम दुनिया का सबसे सस्ता 4जी फीचर मोेबाइल फोन Jio Phone लॉन्च करने के बाद अब इसकी booking 24 अगस्त से आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों तरह से की जा रही है। 1500 रुपए की सिक्योरिटी मनी के साथ बिल्कुल फ्री दिए जा रहे इस फोन की खूबियां बहुत ज्यादा हैं। इस फोन से आप 4जी नेटवर्क के तहत वॉयस कॉल और इंटरनेट चलाने समेत इससे टीवी देखने का मजा भी ले सकते हैं। जिओफोन को कैबल के जरिए किसी भी तरह के टीवी से कनेक्ट कर आप उसमें कई सारे टीवी चैनल्स समेत वीडियोज देख सकते हैं। इसके लिए जिओ की ओर से इस फोन में कई सारे एप्स प्रीइंस्टॉल्ड दिए जा रहे हैं। इनमें जिओ टीवी और जिओ सिनेमा प्रमुख हैं जिनके जरिए आ लाइव कंटेंट देख सकते हैं।

Jio Phone के अन्य Features
जिओ की सबसे सस्ते मोबाइल फोन में अल्फा न्यूमेरिक कीपैड, 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट, हेडफोन जैक, एसडी कार्ड स्लॉट, फोर-वे नेविगेशन सिस्टम, फोन कॉन्टेक्ट, रीयर कैमरा समेत कॉल हिस्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

किसी भी टीवी से कनेक्ट हो जाएगा
आप Jio फोन को स्मार्ट टीवी समेत किसी भी टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसो पुराने CRT (कैथोड रे ट्यूब) टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसके तहत आप जिओ एप्स पर मौजूद प्रोग्राम्स और वीडियोज को अपने टेलीविजन की स्क्रीन देख सकते हैं। इनमें आप अपनी मन पसंद के धारावाहिक और फिल्मी से लेकर स्पोर्ट्स के प्रोग्राम्स देख देखने का मजा ले सकते हैं।

जिओफोन में टीवी देखने का चार्ज
हालांकि जिओफोन में इंटरनेट और वॉयस कॉल के लिए 153 रुपए का रिचार्ज पैक लॉन्च किया गया है। लेकिन यदि आप इसमें जिओ सिनेमा और जिओ टीवी के तहत लाइव प्रोग्राम्स टीवी पर देखना चाहते हैं तो इसको हर महीने 399 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा। इस मंथली प्लान में आप प्रत्येक माह 3 से 4 घंटे वीडियो देख सकते हैं।