15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने कॉन्टेक्ट नंबर का भी बना सकते हैं क्यूआर कोड, जानिए कैसे

अपने मोबाइल फोन में मौजूद कॉन्टेक्स का ऐसे बना सकते हैं QR Code

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 08, 2015

Mobile phone contact QR Code

Mobile phone contact QR Code

नई दिल्ली। अब आपने मोबाइल फोन में मौजूद कॉन्टेक्स नंबर का भी क्यूआर कोड बना सकते हैं। जब आप अपने स्मार्टफोन में कोई नया कॉन्टैक्ट सेव करते हैं, तो उसमें कई ऑप्शन आते हैं। इनमें नाम और नंबर के साथ निकनेम, ईमेल, एड्रेस, कंपनी, फैक्स, फोटो के साथ कई सारी अन्य जानकारियों फिल करने का ऑप्शन होता है। ये सभी डिटेल भरने के बाद जो कॉन्टैक्ट नंबर बनता है, उसे वीकार्ड कहते हैं।



ये होता है वीकार्ड
VCard के फाइल फॉर्मेट को इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस कार्ड भी कहा जाता है। क्योंकि इस तरह के कॉन्टैक्ट कार्ड में सभी तरह की जानकारी जैसे, नाम, पता, ईमेल, नंबर आसानी से मिल जाती है। इन दिनों स्मार्टफोन में हर कॉन्टैक्ट वीकार्ड फॉर्मेट में सेव होता है। जब यूजर इसे शेयर करता है, तो ये वीकार्ड फॉर्मेट में ही शेयर होता है जिसे फोन में सेव करते ही सारी जानकारी आ जाती है।

वीकार्ड का बना सकते हैं क्यूआर कोड
आजकल कई प्रोडक्ट, वेबसाइट्स पर एक ब्लैक-व्हाइट कलर की इमेज नजर आती है। ये इमेज एक बॉक्स के आकार में होती है, जिसके अंदर आड़ा-तिरछा ब्लैक डिजाइन होता है। इस डिजाइन को QR Code कहा जाता है। इसके अंदर कई तरह की जानकारी होती है। इन दिनों वीकार्ड का क्यूआर कोड बना दिया जाता है। जैसे ही इस कोड को स्कैन किया जाता है, उसमें छिपी जानकारी सामने आ जाती है।


ऐसे बनाएं कॉन्टैक्स का क्यूआर कोड
यदि आप स्मार्टफोन यूज करते हैं तो अपनी सारी डिटेल एक क्यूआर कोड में सेव कर सकते हैं जिसे जरूरत के समय किसी अन्य यूजर को भेजा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको बार-बार अपनी डिटेल टाइप करने की जरूरत नहीं होती।
किसी कॉन्टैक्स का क्यूआर कोड बनाने के लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद है। आपको सिर्फ गूगल पर क्यूआरकोड लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद आपको कॉन्टैक्ट्स का क्यूआर कोड बनाने वाली कई वेबसाइट्स के लिंक मिल जाएंगे। हम यहां पर आपको क्यूआर-कोड-जनरेटर.कॉम का इस्तेमाल करते हुए बता रहे हैं।

ऐसे बनाएं क्यूआर कोड
वेबसाइट में वीकार्ड का ऑप्शन होता है, वहां जाकर सारी डिटेल भर दें। इसके बाद क्यूआर कोड जनरेट पर क्लिक करें। आपके द्वारा दी गई डिटेल की क्यूआर कोड इमेज बना जाएगी। इसको डाउनलोड करके स्कैन करें। आपके द्वारा दी गई जानकारी दिखाई देगी। क्यूआर कोड को आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे से स्कैन कर सकते हैं। जिन स्मार्टफोन में ये ऑप्शन नहीं है उन्हें गूगल प्ले स्टोर से क्यूआर कोड स्कैन करने वाला कोई एप इन्स्टॉल करना होगा।

ये भी पढ़ें

image