नई दिल्ली। अब आपने मोबाइल फोन में मौजूद कॉन्टेक्स नंबर का भी क्यूआर कोड बना सकते हैं। जब आप अपने स्मार्टफोन में कोई नया कॉन्टैक्ट सेव करते हैं, तो उसमें कई ऑप्शन आते हैं। इनमें नाम और नंबर के साथ निकनेम, ईमेल, एड्रेस, कंपनी, फैक्स, फोटो के साथ कई सारी अन्य जानकारियों फिल करने का ऑप्शन होता है। ये सभी डिटेल भरने के बाद जो कॉन्टैक्ट नंबर बनता है, उसे वीकार्ड कहते हैं।