scriptआपने फोन और कंप्यूटर पर जो भी देखा उसकी हिस्ट्री चुटकियों में ऐसे करें डिलीट | How to delete mobile phone and computer search history | Patrika News
मोबाइल

आपने फोन और कंप्यूटर पर जो भी देखा उसकी हिस्ट्री चुटकियों में ऐसे करें डिलीट

मोबाइल फोन और कंप्यूटर की पूरी गूगल सर्च हिस्ट्री ऐसे करें चुटकियों में डिलीट

Jan 01, 2018 / 09:20 am

Anil Kumar

search history clear

दुनियाभर में लाखों यूजर्स अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर के जरिए गूगल पर अपने सवालों के जवाब खोजते हैं। उनमें न्यूज, फोटोज और वीडियो आदि शामिल होते हैं जिनकी सर्च हिस्ट्री गूगल सेव कर लेता है। गूगल आपकी छोटी से छोटी सर्च हिस्ट्री भी सेव करके रखता है जिसके चलते कभी आपके बारे में किसी को भी पता चल सकता है कि आपने क्या—क्या सर्च किया और क्या—क्या देखा। गूगल पर यूजलेस चीज के बारे में सर्च करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। करते हैं। इसीलिए हम आपको बता रहे हैं ऐसी ट्रिक के बारे में जिसके तहत गूगल आपको भविष्य में कभी भी उन सर्चेज के बारे में नहीं दिखाएगा। क्योंकि इन ट्रिक्स के जरिए आप अतीत में किए गए सर्चेज की हिस्ट्री को क्लियर कर सकते हैं।

My Activity है कॉमन ट्रैकर
स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर आप अपनी हिस्ट्री को एक ही जगह से डिलीट कर सकते हैं। यह जगह My Activity है जो गूगल का एक कॉमन ट्रैकर है। यह मोबाइल और कंप्यूटर पर आप द्वारा खोजी गईं जानकारियों का अकाउंट रखता है। हालांकि यह गूगल अकाउंट में लॉग इन के दौरान सर्च की गई चीजों की ही हिस्ट्री रखता है। इनमें यह भी दिखाता है कि आपने क्रोम ब्राउजर पर कितने, क्या सर्चेज किए और आपने कौन से एप्स कितनी बार यूज किए हैं।

मोबाइल पर ऐसे डिलीट करें सर्च हिस्ट्री

— गूगल पर ‘My Activity’ लिखकर सर्च करें अथवा myactivity.google.com पर लॉग इन करें
— इसके बाद स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिखने वाली थ्री लाइन वाली मेन्यू पर जाएं
— इसके बाद ‘डिलीट एक्टिविटी बाय’ पर टैप करें
— इसके बाद दिन चुनें। इनमें आपको आज, बीते हुए सात दिनों, 30 दिनों और हमेशा की सर्चेज की जानकारी मिलेगी
— इसके बाद ‘प्रोडक्डक्ट’ चूज करें और ‘सर्च’ और ‘इमेज सर्च’ सलेक्ट करें
— इसके बाद डिलीट पर क्लिक कर दें

कंप्यूटर पर ऐसे डिलीट करें सर्च हिस्ट्री
— सबसे पहले myactivity.google.com लिखकर लॉग इन कर करें और गूगल माय एक्टिविटी को एक्सेस करें
— इसके बाद ‘डिलीट एक्टिविटी बाय’ पर क्लिक करें
— इसके बाद दिन चुनें। इनमें आपको आज, बीते हुए सात दिनों, 30 दिनों, हमेशा के सर्चेज की जानकारी दिखेगी
— इसके बाद ‘प्रोडक्ट’ चूज करें। ‘सर्च’ और ‘इमेज सर्च’ सलेक्ट करें
— इसके बाद ‘डिलीट’ पर क्लिक कर दें

Home / Gadgets / Mobile / आपने फोन और कंप्यूटर पर जो भी देखा उसकी हिस्ट्री चुटकियों में ऐसे करें डिलीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो