15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी भी मोबाइल फोन में ऎसे लगाएं एक्सटेंशन कोड

मोबाइल फोन में नंबर डायल करना तो आसान है, लेकिन समस्या तब आती है जब एक्सटेंशन कोड लगाना होता है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 19, 2015

Mobile phone

Mobile phone

मोबाइल
फोन से नंबर डायल कर किसी को भी सीधे-सीधे कॉल लगाना आसान है, लेकिन समस्या
तब आ जाती है जब एक्सटेंशन कोड लगाना होता हैं। एक्टेंशन कोड के मामले में
अच्छे-अच्छे चकरा जाते हैं। लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक ऎसे आसान से तरीके के
बारे में जिसे इस्तेमाल कर आप चुटकियों में एक्सटेंशन कोड लगाकर कॉल कर सकते हैं।
वो तरीका मोबाइल फोन्स में आने वाले पॉज और वेट बटन हैं जो आपके इस काम को करते
हैं।








क्या हैं पॉज और वेट बटन

किसी भी मोबाइल फोन के डायलर पैड में 0 की बांयी तरफ
पॉज
और दांयी तरफ
वेट
बटन दिखता है। कई स्मार्टफोन्स में ये * और # के साथ मर्ज होते हैं और इन पर P तथा W लिखा होता है। पॉज बटन दबाकर आप किसी भी नंबर और एक्सटेंशन के बीच 3 सेकेंड का पॉज दे सकते हैं। इससे नंबर लगाने के बाद 3 में एक्सटेंशन अपने-आप डायल हो जाए। जबकि वेट बटन दबाने पर आपसे पूछा जाता है कि क्या आप दूसरा नंबर डायल करना चाहते हैं। ऎसे में आप एक्सटेंशन कोड डायल कर सकते हैं जिस पर आपका कॉल लग जाएगा।






ब्लैकबेरी मोबाइल फोन्स में ऎसे लगाएं एक्सटेंशन
यदि आपको ब्लैकबेरी मोबाइल फोन से किसी का एक्सटेंशन डायल करना हो तो आप यह ट्रिक अपना सकते हैं। सबसे पहले फोन की स्क्रीन ओपन करें और जो नंबर आपको डायल करने हैं वो डायल करें। इसके बाद डायलर सेकेंड पर * बटन को 3 सेकंड तक टैप करके रखें। इसके बाद 012345P 1234I नंबर आएगा। इसके बाद फिर आपको जिस एक्सटेंशन नंबर पर कॉल करना है उसें डायल करें ओर कॉल कर दें। आपका कॉल उसकी नंबर पर लगा जाएगा।





एंड्रॉयड और आईओएस वाले फोन्स में ऎसे लगाएं एक्सटेंशन
एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल फोन्स में भी एक्सटेंशन पर कॉल करने की प्रक्रिया लगभग ऎसी ही है। यहां केवल आपको नंबर में P की बजाए , कोमा दिखाई देगा। इन फोन्स से कॉल करने के लिए आप डायलर पैड में जाएं और असली नंबर डायल करें। इसके बाद * दबा कर एक्सटेंशन डालें और डायल करें। कॉल उसी एक्सटेंशन पर लग जाएगा।

ये भी पढ़ें

image