नई दिल्ली। रिलायंस जिओ द्वारा वेलकम आॅफर के तहत फ्री कॉल, वीडियो, एसएमएस जैसी सर्विस दिए जाने के कारण मार्केट में खलबली मच चुकी है। यह आॅफर 31 दिसंबर तक उपलब्ध है। हालांकि लोगों को जियो इस्तेमाल करने में अभी भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी दिक्कत तो यही है कि कॉल कनेक्ट होना एक अभी तक एक चैलेंज है। इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी दिक्कत सामने आ रही है। वो ये है कि कई लोगों की शिकायत है कि उन्होंने उन्होंने जिओ सिम ली ही नहीं लेकिन उनके नंबर पर बारकोड इस्तेमाल किया जा चुका है। ऐसे में उन्हें सिम लेकर उसे एक्टिवेट करने में दिक्कत आती है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको बता रह हैं ऐसे तरीकों के बारे में जिनसे जिओ सिम बार कोड चोरी होने पर भी उसें वापस हासिल किया जा सकता है।