24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिओ सिम बार कोड चोरी हो गया तो ये है वापस पाने के 4 आसान तरीके

जिओ सिम बार कोड चोरी होने पर उसें फिर से हासिल किया जा सकता है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 10, 2016

jio sim barcode

jio sim barcode

नई दिल्ली। रिलायंस ​जिओ द्वारा वेलकम आॅफर के तहत फ्री कॉल, वीडियो, एसएमएस जैसी सर्विस दिए जाने के कारण मार्केट में खलबली मच चुकी है। यह आॅफर 31 दिसंबर तक उपलब्ध है। हालांकि लोगों को जियो इस्तेमाल करने में अभी भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी दिक्कत तो यही है कि कॉल कनेक्ट होना एक अभी तक एक चैलेंज है। इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी दिक्कत सामने आ रही है। वो ये है कि कई लोगों की शिकायत है कि उन्होंने उन्होंने जिओ सिम ली ही नहीं लेकिन उनके नंबर पर बारकोड इस्तेमाल किया जा चुका है। ऐसे में उन्हें सिम लेकर उसे एक्टिवेट करने में दिक्कत आती है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको बता रह हैं ऐसे तरीकों के बारे में जिनसे जिओ सिम बार कोड चोरी होने पर भी उसें वापस हासिल किया जा सकता है।

ऐसे होता है बारकोड चोरी
गौरतलब है कि जियो सिम का इस्तेमाल सिर्फ 4जी स्मार्टफोन में ही हो सकता है, साथ ही एक फोन में सिर्फ एक जियो सिम चलाई जा सकती है। नियम के मुताबिक आपको सिम खरीदने से पहले अपने फोन में MyJio एप डाउनलोड करनी होगी और एक बारकोड जेनरेट करना होगा। इस बारकोड को दिखाने के बाद ही कोई भी जियो सिम खरीद सकता है। बता दें कि ये बारकोड फोन के IMEI नंबर से जनरेट होता है, और एक IMEI नंबर पर सिर्फ एक ही बारकोड जनरेट हो सकता है। ऐसे में अगर आपके IMEI नंबर पर आपसे पहले ही जियो सिम खरीदी जा चुकी है तो यह बारकोड चोरी का मामला है।

ऐसे करें बार कोड चोरी की Complaint
सबसे पहली बात कि अगर आपका बारकोड चोरी हो गया है तो आप इसकी शिकायत रिलायंस जियो कस्टमर केयर से कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी जियो सिम से 198 पर कॉल कर सकते हैं या फिर किसी और कंपनी के नंबर से 1800-88-99999 पर कॉल कर सकते हैं।

पुरानी MyJio एप से लें नया बार कोड
यूजर्स पूरानी MyJio APK फाइल को अपने 4जी स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद भी नया बारकोड पा सकते हैं। ऐप ओपन करें और Get Jio SIM Again ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफाई करें। इस तरह नया बारकोड आ जाएगा।

MyJio एप का डेटा डिलीट कर लें नया बार कोड
इसके अलावा आप MyJio ऐप का डेटा और Cache डिलीट करके भी बारकोड फिर से बना सकते हैं। इसके लिए मोबाइल सेटिंग में जाएं> ऐप Settings में जाएं > ओपन My Jio App > Clear Data पर क्लि करे दें। इसके बाद फिर से App खोलकर बारकोड जेनरेट कर लें।

दूसरे स्मार्टफोन के जरिए लें नया बार कोड
आप किसी और 4जी स्मार्टफोन पर बारकोड जेनरेट करके भी अपने लिए जियो सिम ले सकते हैं। जिस फोन के बारकोड पर सिम खरीदा गया है उसका इस्तेमाल आप किसी भी और 4जी स्मार्टफोन में कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image