12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पैसे खर्च कर नहीं लें मोबाइल फोन कवर, फ्री में ऐसे बनाएं घर बैठे

मोबाइल कवर के लिए यूजर्स को अलग से पैसे खर्च करने होते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 14, 2016

Mobile Phone cover

Mobile Phone cover

नई दिल्ली। आजकल आने वाले महंगे मोबाइल फोन का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए फोन कवर खरीदने के लिए अलग से कम से कम 300 से 400 रुपये या इससे अधिक भी खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अब आपको ये पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। क्योंकि आपको बता रहे हैं ऐसा तरीका जिससे आप घर बैठे ही फोन कवर बना सकते हैं।

शैम्पू की बोतल से बनाएं फोन कवर
मोबाइल फोन कवर बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं। इसके लिए आपको एक शैम्पू की बोतल चाहिए, जो कुछ इस प्रकार होगी। शैम्पू की बोतल को फोन के आकार से थोडी बडी साइज में काट लें। इसके बाद काटे हुए भाग में इस फोन रख एक लाइन ड्रा कर लें, जो कि आपके फोन का शेप व साइज का होगा।

ऐसे दें फोन के आकार का शेप
इसके बाद ड्रा की हुई लाइन को देख कर थोडा सा गैप कर्व के लिए छोड़ कर एक्स्ट्रा कट कर लें। इसके बाद फोन की मोटाई जितना कार्ड बोर्ड लें और इस कार्ड बोर्ड को बिलकुल फोन के साइज जितना कट कर लें। अब कट किए हुए बोतल के पार्ट में कार्ड बोर्ड को फिट करें। लाइटर या जली हुई मोमबत्ती से बोतल के पीस को गलाते हुए उसे फोन का शेप दें। इसके बाद आपका फोन कवर तैयार है। अब अपने फोन को इसमें रख कर सेफ रखें। इसको और आकर्षक बनने के लिए आप स्टीकर या कलर आदि का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसमें अपनी क्रिएटिविटी डालकर दोस्तों को गिफ्ट भी कर सकते हैं|

ये भी पढ़ें

image