मोबाइल फोन कवर बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं। इसके लिए आपको एक शैम्पू की बोतल चाहिए, जो कुछ इस प्रकार होगी। शैम्पू की बोतल को फोन के आकार से थोडी बडी साइज में काट लें। इसके बाद काटे हुए भाग में इस फोन रख एक लाइन ड्रा कर लें, जो कि आपके फोन का शेप व साइज का होगा।