नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर फोन ड्यल सिम वाले आ रहे हैं जिनमें 2जी और 3जी/4जी नेटवर्क की सुविधा दी जाती है। ऐसे में एक ही फोन में दो सिम लगाने के लिए जगह कम होती है जिसकी वजह से उनमें माइक्रो अथवा नैनो सिम काम में ली जाती है। हालांकि नई सिम Micro और Nano साइज में आने लगी हैं, लेकिन दिक्कत तब हो जाती है जब आप अपनी फुल साइज वाली पुरानी सिम को ड्यूल सिम हैंडसेट में यूज करना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं बहुत ही आसान तरीका जिससे आप 2 मिनट के अंदर घर पर उसें काटकर माइक्रो अथवा नैनो सिम में बदल सकते हैं।