23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खराब या पुराने स्मार्टफोन को यहां आधे दाम में बेचे, घर देकर जाएगा कस्टमर पैसा

घर बैठे पुराने फोन को यहां आधे दाम में बेचे बस देनी होगी अपने फोन से जुड़ी सारी जानकारी लैपटॉप पर मिलेगी एक साल की ब्रांड वारंटी

2 min read
Google source verification
MOBILE

खराब या पुराने स्मार्टफोन को यहां आधे दाम में बेचे, घर देकर जाएगा कस्टमर पैसा

नई दिल्ली: इन दिनों एक से बढ़कर एक नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, जिसके हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन पुराना फोन होने की वजह से यह सोचने लगते हैं कि इस मोबाइल का क्या करें। कई बार तो इसे बेचने के बारे में भी सोचते हैं कि कोई ऐसा ग्राहक मिल जाता जो सही कीमत में इस फोन को खरीद लेता। चलिए आज हम आपको इसी परेशानी से निकालने का एक सरल उपाय बताएंगे, जहां आप अपने किसी भी पुराने स्मार्टफोन को आधे से अधिक कीमत में बेच सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jio, BSNL, Vodafone और Airtel के ये हैं सालाना प्लान, नहीं कराना पड़ेगा पूरे साल रिचार्ज

पुराने फोन को बेचने के लिए हम आपको कुछ ऐसी साइट्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने एक साल या उससे ज्यादा पुराने हैंडसेट को उसके आधे कीमत में बेच सकते हैं। हालांकि OLX एक ऐसी साइट है जहां आप स्मार्टफोन, फ्रीज, एसी समेत किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यहां आपको उसकी सही कीमत नहीं मिलती है, जिसकी वजह से यहां हम अपने फोन को बेचने से पहले कतराते हैं। ऐसे में Cashify और togofogo वेबसाइट आपके काम आ सकता है।

यह भी पढ़ें- घर बैठे कमा सकते हैं 700 रुपये, बस 1 घंटा खेलना होगा PUBG

बता दें कि यहां फोन को बेचने पर फ्लिपकार्ट - अमेजन एक्सचेंज ऑफर से ज्यादा कीमत आपको मिलेगी। इन साइट्स की खासियत यह है कि सबसे पहले आपके फोन से जुड़ी सारी जानकारी लेगी और फिर आपको बता देती है कि आपके फोन की कीमत कितनी है और कितने में बिकेगा। इसके अलावा ये दोनों साइट्स आपके घर आ कर आपके पुराने स्मार्टफोन को ले जाएगी और उसपर मिलने वाली रकम भी आपको दे जाएगी। लेकिन ध्यान रखें कि यहां आपको अपने फोन से जुड़ी सभी जानकारी सही-सही देनी है। इन दोनों कंपनियों के मोबाइल ऐप भी हैं, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि Togofogo ने लेनोवो के साथ एक साझेदारी की है, जहां लेनोवो के रिफर्बिश्ड लैपटॉप वेबसाइट पर एक साल की ब्रांड वारंटी के साथ बेचेगी।