
अगर घर पर भूल गए हैं कार की चाबी तो एक कॉल से खुल जाएगी आपकी कार
नई दिल्ली: आज के समय में ज्यादातर लोग कार का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने कार की चाबी कहीं भूल जाते हैं या फिर खो जाती है तो परेशान होना पड़ता है और मैकेनिक को बुलाकर कार को खुलवाना पड़ता है। चलिए आज आपके इसी समस्या को सुलझाने के लिए एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से बिना चाभी के भी कार खोल सकते हैं।
ऐसे स्थिती में आपकी कार को आपका स्मार्टफोन ( Smartphone ) खोलने के लिए हमेशा तैयार है। अगर आपकी कार का रिमोट Keyless है और दूसरी चाबी घर पर है तो सबसे पहले अपने घर पर किसी को कॉल करें और उसे कहें की कॉल को होल्ड पर रखकर कार की चाबी के पास ले जाए और फिर अनलॉक करें। इस दौरान आप भी अपने मोबाइल ( mobile )को कार के पास स्पीकर पर रखें ताकि कार का दरवाजा आवाज से अनलॉक हो जाए।
नेटवर्क नहीं होने पर भी मोबाइल आपके साथ हमेशा रहता है। अगर कभी फंसे हैं और मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो इमरजेंसी नंबर 112 का इस्तेमाल करके नेटवर्क को सर्च कर सकते हैं। बता दें कि ये नंबर फोन लॉक होने पर भी काम करता है। इसके अलावा अगर आपके फोन की बैटरी नहीं है और किसी को जरूरी कॉल करनी है तो *3370# डायल करें। इससे आपका मोबाइल चालू हो जाएगा।
इसके अलावा अगर कभी आपका फोन चोरी हो गया या खो गया है और आप उसमें मौजूद डेटा को लीक होने से बचाना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएं। इस दौरान आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आएगा, जिसे नोट कर लें और सेवा प्रदाता को यह कोड दे दें, वो आपका हैंडसेट ब्लॉक कर देगा।
Published on:
10 May 2019 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
