24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर भूल गए हैं कार की चाबी तो एक कॉल से खुल जाएगी आपकी कार

चाबी खोने पर मोबाइल की मदद से खोलें कार सिर्फ Keyless कारों में इस्तेमाल होगी ये ट्रिक साथ ही चोरी हुए मोबाइल डेटा को ऐसे करें ब्लॉक

2 min read
Google source verification
mobile

अगर घर पर भूल गए हैं कार की चाबी तो एक कॉल से खुल जाएगी आपकी कार

नई दिल्ली: आज के समय में ज्यादातर लोग कार का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने कार की चाबी कहीं भूल जाते हैं या फिर खो जाती है तो परेशान होना पड़ता है और मैकेनिक को बुलाकर कार को खुलवाना पड़ता है। चलिए आज आपके इसी समस्या को सुलझाने के लिए एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से बिना चाभी के भी कार खोल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 15 मई को Realme X होगा लॉन्च, डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 48MP का मिलेगा कैमरा

ऐसे स्थिती में आपकी कार को आपका स्मार्टफोन ( Smartphone ) खोलने के लिए हमेशा तैयार है। अगर आपकी कार का रिमोट Keyless है और दूसरी चाबी घर पर है तो सबसे पहले अपने घर पर किसी को कॉल करें और उसे कहें की कॉल को होल्ड पर रखकर कार की चाबी के पास ले जाए और फिर अनलॉक करें। इस दौरान आप भी अपने मोबाइल ( mobile )को कार के पास स्पीकर पर रखें ताकि कार का दरवाजा आवाज से अनलॉक हो जाए।

नेटवर्क नहीं होने पर भी मोबाइल आपके साथ हमेशा रहता है। अगर कभी फंसे हैं और मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो इमरजेंसी नंबर 112 का इस्तेमाल करके नेटवर्क को सर्च कर सकते हैं। बता दें कि ये नंबर फोन लॉक होने पर भी काम करता है। इसके अलावा अगर आपके फोन की बैटरी नहीं है और किसी को जरूरी कॉल करनी है तो *3370# डायल करें। इससे आपका मोबाइल चालू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Flipkart Big Shopping Days: आधी कीमत में बेचे जाएंगे Smartphone

इसके अलावा अगर कभी आपका फोन चोरी हो गया या खो गया है और आप उसमें मौजूद डेटा को लीक होने से बचाना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएं। इस दौरान आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आएगा, जिसे नोट कर लें और सेवा प्रदाता को यह कोड दे दें, वो आपका हैंडसेट ब्लॉक कर देगा।