
HTC Desire 12 और Desire 12 plus आज भारत में होगा लॉन्च, यहां जानिए कीमत
नई दिल्ली: ताइवान की स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी HTC ने आज अपने दो नए फोन HTC Desire 12 और Desire 12+ को भारत में लॉन्च कर दिया है। HTC Desire 12 की भारत में कीमत 15,800 रुपए रखी गई है और Desire 12+ को 19,790 में बेचा जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन को ग्राहक कल यानी 7 जून से HTC इंडिया के ई-स्टोर से ऑडर कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की सेल 11 जून से भारत में की जाएगी। बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन को ब्लैक और सिल्वर कलर में उतारा जाएगा।
HTC Desire 12 फीचर
HTC Desire 12 में 5.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और रिजॉल्यूशन (720×1440) है। फोटोग्राफी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर के लिए इसमें 2,730 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया जाएगा। इस फोन को 3जीबी रैम में पेश किया गया है और इसमें 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। वहीं स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 2TB via तक बढ़ा सकते हैं।
HTC Desire 12+ फीचर
HTC Desire 12+ में 6 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जिसमें आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और रिजॉल्यूशन (720×1440) है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम Snapdragon 450 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें पावर के लिए 2965mAh की बैटरी दी जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है।
फोटो के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें भी 3.5mm का हैडफोन जैक दिया है। माना जा रहा है इस स्मार्टफोन को 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा। अगर स्टोरेज को बढा़ना चाहते हैं तो एसडी कार्ड के जरिए 2TB via तक बढ़ा सकते हैं।
Updated on:
06 Jun 2018 03:27 pm
Published on:
06 Jun 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
