scriptआज भारत में HTC Desire 19+ हो सकता है लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | HTC Desire 19+ launch today specifications price details | Patrika News

आज भारत में HTC Desire 19+ हो सकता है लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 14, 2019 10:53:59 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

HTC Desire 19+ आज भारत में हो सकता है लॉन्च
करीब 20,000 रुपये हो सकती है HTC Desire 19+ की कीमत

HTC Desire 19+

नई दिल्ली: HTC आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Desire 19+ को लॉन्च कर सकता है। इस हैंडसेट को पहले ही ताइवान में लॉन्च किया जा चुका है। फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। भारत में इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,100 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 24,300 रुपये हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स

HTC Desire 19+ में 6.2 इंच एचडी डिस्प्ले होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में MediaTek Helio P35 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है और स्मार्टफोन को Android 9 Pie OS पर रन करेगा।फोटोग्राफी के लिए फोन के रियल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला f/1.85 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,850mAh की दमदार बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़ें

1,600 रुपये में OnePlus 7 सीरीज खरीदने का खास मौका, यहां मिल रहा जबरदस्त ऑफर

गौरतलब है कि HTC अपने नए स्मार्टफोन के साथ एक बार फिर भारतीय मार्केट में कमबैक कर रहा है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर नए स्मार्टफोन के एक टीजर को भी पोस्ट किया है। इस 36 सकेंड के वीडियो में कंपनी ने अपने अब तक के बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताया और आने वाले स्मार्टफोन की अधिकारिक पुष्टि भी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो