
नई दिल्ली: Huawei Enjoy 10 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे एन्जॉय 10 को अकासिया रेड, ऑरोरा ब्लू, ब्रीदिंग क्रिस्टल और मैजिक नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है और चीन में फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपये), 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) रखी गयी है।
Huawei Enjoy 10 specifications
स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जो 90.15 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ है। हुवावे एन्जॉय 10 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर रन करता है और इसमे ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Huawei Enjoy 10 Camera
फोटोग्राफी के लिए Huawei Enjoy 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Published on:
19 Oct 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
