12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Huawei ने लॉन्च किया 4 कैमरे और दमदार बैटरी वाला ये स्मार्टफोन, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

फोटोग्राफी केे लिए फोन के रियर और फ्रंट दोनों तरफ डुअल कैमरा सेटअप है।

2 min read
Google source verification
huawei

Huawei ने लॉन्च किया 4 कैमरे और दमदार बैटरी वाला ये स्मार्टफोन, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Nova 3 को चीन मेें लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पर्पल, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री चीन में 20 जुलाई से शुरू हो जाएगी। वहीं, इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Amazon और Flipkart महासेल: मार्केट प्राइज से भी बेहद सस्ते दाम में मिलेंगे स्मार्टफोन्स, जानें और क्या है ख़ास

Huawei Nova 3 स्पेसिफिकेशंस

डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फूल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन (2340x1080) है। साथ ही इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8 पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम व64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसके स्टोरेज को माइक्रोएस्डी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में कंपनी के खुद का ऑक्टा-कोर किरिन 970 प्रोसेसर लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: लीक हुए Honor Note 10 के स्पेसिफिकेशन्स, मिलेगी अब तक की सबसे दमदार बैटरी

Huawei Nova 3 कैमरा

फोटोग्राफी केे लिए फोन में रियर और फ्रंट दोनों तरफ डुअल कैमरा सेटअप है। फोन के रियर कैमरे का प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। और सेेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। वहीं, फोन के फ्रंट कैमरे का पहला सेंसर 24 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेेगापिक्सल का है। दोनें ही सेंसर एफ/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी के साथ Motorola के 2 स्मार्टफोन Moto E5 और E5 Plus हुए लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी का सपॉर्ट दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।