
Huawei ने लॉन्च किया 4 कैमरे और दमदार बैटरी वाला ये स्मार्टफोन, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Nova 3 को चीन मेें लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पर्पल, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री चीन में 20 जुलाई से शुरू हो जाएगी। वहीं, इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Huawei Nova 3 स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फूल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन (2340x1080) है। साथ ही इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8 पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम व64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसके स्टोरेज को माइक्रोएस्डी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में कंपनी के खुद का ऑक्टा-कोर किरिन 970 प्रोसेसर लगा हुआ है।
Huawei Nova 3 कैमरा
फोटोग्राफी केे लिए फोन में रियर और फ्रंट दोनों तरफ डुअल कैमरा सेटअप है। फोन के रियर कैमरे का प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। और सेेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। वहीं, फोन के फ्रंट कैमरे का पहला सेंसर 24 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेेगापिक्सल का है। दोनें ही सेंसर एफ/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी का सपॉर्ट दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Published on:
12 Jul 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
