नई दिल्ली: Huawei Nova 4e स्मार्टफोन को चीन और मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। Huawei Nova 4e के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.15 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2312 पिक्सल है। फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है और स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है।
यह भी पढ़ें- 19 मार्च को Redmi Go होगा लॉन्च, कीमत मात्र 3,499 रुपये
4GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,700 रुपये) और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 22,800 रुपये) रखी गयी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए हैंडसेट में 3,340Mah की बैटरी दी गयी है। ग्राहक फोन को ब्लू, पर्ल व्हाइट और लाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में 24+8+2MP का कैमरा और फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है।