scriptHuawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत | Huawei Nova 5, Huawei Nova 5 Pro and Huawei Nova 5i launched | Patrika News
मोबाइल

Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

Huawei Nova 5 Series लॉन्च
Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i स्मार्टफोन पेश
28 जून से शुरू होगी हैंडसेट की सेल

नई दिल्लीJun 22, 2019 / 12:15 pm

Pratima Tripathi

Huawei Nova 5 Series

Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: huawei nova 5 series को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और nova 5i स्मार्टफोन शामिल हैं। अगर कीमत की बात करें तो इसके Huawei Nova 5 के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,799 (लगभग 28,100 रुपये) रखी गयी है। Nova 5 की सेल 20 जुलाई से शुरू हो रही है। प्री-बुकिंग 13 जुलाई से शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

PUBG Lite के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा एक्सेस और जीतें प्राइस

Huawei Nova 5 Pro के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 30,100 रुपये) और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 34,100 रुपये) रखी गयी है। वहीं Nova 5 Pro के लिमिटेड एडिशन 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 ( 38,100 रुपये) रखी गयी है। इस स्मार्टफोन को Bright Black, Midsummer Purple, Coral Orange, और Forest Green कलर में ग्राहक खरीद सकते हैं। फिलहाल इस फोन की सेल को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

Huawei Nova 5i के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,999 (लगभग 20,100 रुपये) और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 22,100 रुपये) है। इसमें Magic Night Black, Honey Red, और Blue कलर शामिल है। इस स्मार्टफोन की सेल 28 जून से शुरू होगी।

Huawei Nova 5 और Nova 5 Pro स्पेसिफिकेशंस

इन दोनों ही हैंडसेट में 6.39 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा दोनों ही फोन में इंन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेसर दिया गया है। Huawei Nova 5 में octa-core Kirin 810 SoC का इस्तेमाल है और Nova 5 Pro octa-core Kirin 980 SoC मौजूद है। इसके अलावा दोनों ही फोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड EMUI 9.1.1 पर काम करते हैं। पावर के लिए फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए Huawei Nova 5 और Nova 5 Pro के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, f/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल,f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा वीडियो व सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, USB Type-C, 4G LTE सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

बढ़ती तेल की कीमतों पर भारत ने जताई चिंता, सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री से की बात

Huawei Nova 5i स्पेसिफिकेशन

Huawei Nova 5i में 6.4 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2310 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉइड 9 Pie के साथ EMUI 9.1 पर काम करता है। इसमें octa-core HiSilicon Kirin 710F SoC का इस्तेमाल है। Nova 5i के रियर में 24 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 4.2, USB Type-C, 4G LTE जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Home / Gadgets / Mobile / Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो