script25 अगस्त को Huawei Nova 5T होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स | Huawei Nova 5T will launch on August 25 | Patrika News

25 अगस्त को Huawei Nova 5T होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 22, 2019 11:55:42 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

25 अगस्त को Huawei Nova 5T होगा लॉन्च
हाईसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का हो सकता है इस्तेमाल

Huawei Nova 5T

नई दिल्ली: Huawei जल्द ही नोवा सीरीज के एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इस फोन सबसे पहले मलेशिया में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Huawei Nova 5T को कंपनी 25 अगस्त को पेश करेगी। ऐसा में अनुमान लगाया जा रहा है कि हुवावे नोवा 5टी कंपनी के हॉनर 20 का एक अवतार हो सकता है। हुवावे नोवा 5 सीरीज में पहले से ही Huawei Nova 5, Nova 5 Pro, Nova 5i और Nova 5i Pro स्मार्टफोन को पेश किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें

Nokia 105 (2019) भारत में लॉन्च, 25 दिनों तक चलेगी बैटरी, कीमत बेहद कम

अगर Huawei Nova 5T कंपनी के Honor 20 का ही एक अवतार हुआ तो इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ ऑल-व्यू डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और फोन आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है। इसके अलावा फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है और पावर के लिए 3,750 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम के साथ उतारा जा सकता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेल्फी के लिए इंन डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा, जो 32 मेगापिक्सल का हो सकता है। हालांकि इन फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो