script48MP कैमरे के साथ Huawei Nova 7i लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स | Huawei Nova 7i launched in in Malaysia Today with 48MP Camera | Patrika News

48MP कैमरे के साथ Huawei Nova 7i लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

locationनई दिल्लीPublished: Feb 14, 2020 02:29:04 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Huawei Nova 7i मलेशिया में लॉन्च
क्वाड रियर कैमरा, दमदार प्रोसेसर और एंड्रॉइड 10 पर रन करता है फोन
4,200mah बैटरी है जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

Huawei Nova 7i launched in in Malaysia Today

Huawei Nova 7i

नई दिल्ली: Huawei Nova 7i को मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा, दमदार प्रोसेसर और एंड्रॉइड 10 पर रन करता है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। Huawei Nova 7i को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन की मलेशिया में कीमत 1099 मलेशियन रिन्जिट (करीब 18,900 रुपये) रखी गयी है।

Huawei Nova 7i फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080×2310 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित EMUI 10 पर काम करता है। इस फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में पावर के लिए 4,200 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Huawei Nova 7i कैमरा

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा अपर्चर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन में दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो