Huawei P20 Pro और P20 Lite की बिक्री Amazon इंडिया पर शुरू हो गयी है। इसे Amazon प्राइम मेंबर आज से खरीद सकते हैं। ग्राहक P20 Pro को 64,999 रुपए में खरीद सकते हैं तो वहीं P20 Lite की कीमत 19,999 रुपए रखी गयी है। ऑफर की बात करें तो एक्सिस बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड यूजर्स को P20 Pro पर 5,000 रुपए की तत्काल छूट और P20 Lite पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका लाभ 2 से 7 मई तक उठा सकते हैं। वहीं इसे बिना ब्याज वाली EMI पर ले सकते हैं। साथ ही वोडाफोन यूजर्स को 100GB तक का फ्री डेटा दिया जा रहा है।